आज दिनांक 12 जनवरी 2021 को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय आठनेर में कक्षा नवमी, दसमी के भैया बहनों एवं विद्यालय के आचार्य ,दीदियो द्वारा विवेकानंद जयंती के अवसर पर दीप प्रज्वलन उपरांत प्राचार्य महोदय के द्वारा विवेकानंद जी के जीवन गाथा पर प्रकाश डाला तदुपरांत भैया बहनों को सूर्य नमस्कार का मंत्र सहित आचार्य श्री अलकेश साहू एवं श्री नामदेव मानकर श्री बलदेव पटैया, श्रीमती सुनीता वागद्रे व श्रीमती सविता मगरदे व अन्य दीदियों ,आचार्य के सहयोग से सूर्य नमस्कार लगाए गए🌻🙏🌻🇮🇳🇮🇳🌻




